धनबाद : लोकसभा चुनाव और होली के पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. एक्सप्रेस स्पेशल और डेमू-मेमू के नाम से चल रही पैसेंजर रेल गाड़ियों का किराया घटा दिया गया है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 30 रुपये की जगह 10 रुपये चुकाने होंगे. कोविड के पहले की व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसमें आसनसोल-वाराणसी, धनबाद-चंद्रपुरा, गोमो-आसनसोल, सिंदरी पैसेंजर समेत अन्य ट्रेन शामिल है. टिकट जनरेट सिस्टम में इसे लागू कर दिया गया है. पैसेंजर ट्रेनों के अलावा अन्य किसी भी ट्रेन के किराया में बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि रेलवे ने कोरोनाकाल में साल 2020 में सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था. इससे यात्रियों को एक्सप्रेस रेल का किराया देना पड़ता था.
सांसद पीएन सिंह ने किया चार सड़कों का शिलान्यास
गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मरिचो पंचायत के रतनपुर मोड़ के समीप मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनतोड़ से नालाटांड़, लाल बंगला से जीटी रोड, जमडीहा-बाघमारा स्कूल से सुंदरपहाड़ी व ताराजोरी से नालाटांड़ तक बननेवाली चार सड़कों का शिलान्यास सांसद पशुपतिनाथ सिंह व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नीतिन भट्ट, नीताय रजवार, सुजीत चौधरी, मोहन कुंभकार, दिलीप चौधरी, अरुण राजवंशी, अनुप चौधरी, अनिल रजवार, अजय तिवारी, राहुल चौधरी, सुरेश रजवार, रणविजय सिंह, देवानंद रजवार, धीरेंद्र नाथ महतो, लुबीन रजवार आदि मौजूद थे.