Indian Railways News : गंगा सतलज व गंगा दामोदर के कोच में होगा फेरबदल

गंगा दामोदर एक्सप्रेस और पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 4:39 AM
an image

धनबाद स्टेशन से खुलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस में एसी कोच को कम कर स्लीपर व जनरल कोच को बढ़ाया जायेगा. वहीं गंगा दामोदर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास को कम कर जेनरल कोच बढ़ाया जायेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. धनबाद स्टेशन से 11 अगस्त को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस में कोच बदला जायेगा. वहीं 13 अगस्त से को फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में इसे लागू किया जायेगा. गंगा सतलज एक्सप्रेस को 22 कोच के साथ ही चलाया जाना है. जनरल कोच के तीन की जगह चार, स्लीपर के पांच की जगह छह कोच लगेंगे. थर्ड एसी के छह के छह, सेकेंड एसी के चार से घटा कर दो कोच रखा जायेगा. वहीं फर्स्ट एसी का एक कोच रहेगा. इसके अलावा एक जनरेटर कोच व एक पेंट्रीकार होंगे. वहीं 15 अगस्त से धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस और 16 अगस्त को पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस कोच का बदलाव किया जायेगा. गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच से ही ट्रेन संख्या 13333 व 13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस चलती है, ऐसे में इस ट्रेन भी 16 अगस्त से कोच में फेर बदल किया जायेगा.

गंगा दामोदर व पटना-दुमका-पटना में होगा बदलाव

गंगा दामोदर एक्सप्रेस और पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच की जायेगी, स्लीपर के कोच को आठ से कम कर छह कर दिया जायेगा. इसके अलावा एसी क्लास के कोच में कोई बदलाव नहीं होगा. थर्ड एसी के छह के छह, सेकेंड एसी के दो के दो, फस्ट एसी के एक के एक कोच ही रहेंगे.

Exit mobile version