Loading election data...

DHANBAD NEWS : इंडोनेशिया के विष्णु मंदिर का दर्शन करायेगी सत्यम शिवम सुंदरम पूजा कमेटी

दुर्गोत्सव - 04 : इस साल रजत जयंती मनायेगी पूजा समिति, थीम बेस्ड पंडाल के लिए जिले में विशेष रूप से जाना जाता है झारखंड मैदान

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:27 AM
an image

सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा समिति इस साल रजत जयंती मनायेगी. इस अवसर पर पूजा समिति भक्ताें को झारखंड मैदान में इंडाेनेशिया के बाली स्थित विष्णु मंदिर का दर्शन करायेगी. यह समिति अपने थीम बेस्ड पंडाल के लिए कोयलांचल में प्रसिद्ध है. अब तक कई थीम बेस्ड पंडाल के लिए समिति पुरस्कृत की जा चुकी है. समिति के मीडिया प्रभारी विकास साव बताते हैं कि यह पूर्ण रूप से ईकाे फ्रेंडली पंडाल हाेगा. प्लाई पर बांस की नक्काशी हाेगी. बांस के छाेटे-छाेटे टुकड़ों से सजावट की जायेगी. प्रवेश द्वार पर दाे विशाल गेट हाेंगे. प्रवेश द्वार से मुख्य पंडाल तक पांच फीट ऊंचा लकड़ी का पुल रहेगा, जिसपर चढ़कर श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने जाएंगे. दामाेदरपुर के मूर्तिकार तन्मय पाल मां दुर्गा की मूर्ति बना रहे हैं. चंदन लाइट की विद्युत सज्जा से पंडाल जगमगायेगा.

20 लाख की लागत से बनेगा पंडाल :

समिति की रजत जयंती पर दुर्गाेत्सव का बजट 30 लाख रुपये का है. 16 अगस्त से पंडाल निर्माण शुरू हो चुका है. इसे बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के कांति से 40 कारीगर आये हैं.

मेडिकल व एंबुलेंस की रहेगी सेवा :

पूजा को लेकर समिति द्वारा मेडिकल व एंबुलेंस की सेवा दी जायेगी. झारखंड मैदान में 24 घंटा मेडिकल व एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. डाॅक्टर व नर्स भी रहेंगे. वहीं महिला श्रद्धालुओं के लिए प्रियांशी हाेटल व गाेकुल हाेटल में शाैचालय की व्यवस्था रहेगी.

ये हैं सदस्य सदस्य

: अध्यक्ष मनाेज मालाकार व श्याम मनाेहर सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव उमेश यादव व अशोक सिंह, काेषाध्यक्ष राजेश मालाकार, दिलीप कुमार, नागेश्वर साव, बबलू ठाकुर व दीनानाथ कुमार, मीडिया प्रभारी विकास साव एवं सदस्यों सुबोध सिंह, रतन सरकार, राजेश गुप्ता, दिलीप कुमार, नागेश्वर साहू, राजा बाबू, लालटू सिंह, कुणाल सिंह, मुकेश लाल, सुदेश ओझा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version