धनबाद.
एमएसएमइ का निर्यात संवर्द्धन पर संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को रेलवे ऑडिटोरियम में हुआ. इसका उद्देश्य एमएसएमइ इकाइयों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात संवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण आदि की जानकारी देना व जागरूक करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा, डीआइसी महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, आइइडीएस के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया. डीआइसी जीएम श्री प्रसाद ने कहा कि धनबाद जिले के कई सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी, जो निर्यात से जुड़े हैं परंतु अपने उत्पादों का निर्यात एक्सपोर्ट एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं, ऐसे उद्यमियों को इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से फायदा होगा. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से एमएसएमइ के विकास के लिए विविध योजनाएं चलायी जा रही हैं. धनबाद व आसपास के जिलों के प्रतिभागी उद्यमियों को अपने उत्पादों का सीधे निर्यात करने में मदद मिल पाएगी. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ””””फियो”””” के कोलकाता स्थित कार्यालय के वरीय अधिकारी जुईन चौधरी ने निर्यात संवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण आदि की जानकारी दी. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने अपने अनुभव एवं कौशल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के साथ साझा किये. वहीं डाक घर निर्यात केंद्र की गतिविधियों एवं निर्यात को बढ़ाने में उनकी भूमिका पर चर्चा की. यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख दीपमाला लकड़ा ने एमएसएमइ उद्यमियों के लिए निर्यात संवर्द्धन के लिए उपलब्ध ऋण एवं वित्तीय सुविधाओं पर प्रेजेंटेशन दिया. संगोष्ठी में झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चेंबर एवं धनबाद व आसपास के जिलों के 200 से ज्यादा उद्यमियों ने भाग लिया. संगोष्ठी के आयोजन में शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद के सहायक निदेशक सुजीत कुमार, राकेश कुमार, साहेब लाल मंडल का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है