DHANBAD NEWS : क्रिकेट के नियमों की दी गयी जानकारी, हुए बदलाव भी बताये
धनबाद क्रिकेट संघ के अंपायर्स एंड स्कोरर्स सेमिनार का समापन
धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंपायर्स एंड स्कोरर्स सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट संघ के कार्यालय में क्रिकेट लॉ पर दो दिन की थ्योरी क्लास के बाद रविवार को प्रैक्टिकल कराया गया. स्टेट पैनल अंपायर धर्मेंद्र कुमार, नीरज पाठक एवं ओपी राय ने क्रिकेट के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं नियमों में बदलाव आदि के बारे में बताया. समापन सत्र में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के उपाध्यक्ष व अंपायर्स कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह, स्कोरिंग कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागी अंपायरों व स्कोररों से सुझाव मांगे. उनकी समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण का भरोसा दिया.
स्कोरर्स वर्कशाप दो अक्टूबर को :
धनबाद क्रिकेट संघ दो अक्टूबर को स्कोररों के लिए एक दिन के वर्कशाप का आयोजन करेगा. वर्कशाप रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में सुबह दस बजे शुरू होगा. इसमें स्कोररों को लीनियर स्कोरिंग के बारे में बताया जाएगा. डीसीए महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि स्कोरिंग परीक्षा के लिए लीनियर स्कोरिंग जानना जरूरी है. डीसीए के इस क्रिकेट सत्र में आनलाइन स्कोरिंग के साथ लीनियर स्कोरिंग भी करना होगा. स्कोरर ज्ञान रंजन एवं दीपक कुमार प्रतिभागियों को इस बारे में बताएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है