DhanbadNews: आयुष्मान आरोग्य मंदिर: एक क्लिक पर मिलेगी दवा की उपलब्धता की जानकारी
स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ई-औषधि योजना लागू करने का निर्देश जारी किया है. योजना के तहत अब एक क्लिक पर इनमें दवा की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी.
धनबाद.
जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अब दवा की कमी नहीं होगी. दवा का स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ई-औषधि योजना लागू करने का निर्देश जारी किया है. योजना के तहत अब एक क्लिक पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवा की उपलब्धता की जानकारी मिल सकेगी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को नई जिम्मेवारी सौंपने की तैयारी है. सीएचओ को अपने-अपने केंद्र में उपलब्ध दवा की जानकारी ई-औषधि पोर्टल में दर्ज करनी होगी. सीएचओ को दी जा रही है ट्रेनिंग : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए साल से योजना को लागू करने की तैयारी है. इसके लिए सीएचओ को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि अबतक जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ई-औषधि योजना लागू है. ई-औषधि पोर्टल के माध्यम से केंद्र के लिए दवा की खरीदारी व उपलब्ध स्टॉक की जानकारी रखी जाती है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हमेशा दवा खत्म होने की सूचनाएं मिलती रहती है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मुख्यालय ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ई-औषधि योजना शुरू करने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है