बरवाअड्डा : जमीन विवाद में टांगी मारकर किया घायल
खोसो महतो के सिर पर टांगी से प्रहार किया गया है. इनका इलाज एएनएमएमसीए धनबाद में चल रहा है.
बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के फुफवाडीह-कल्याणपुर गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के खोसो महतो व तुलसी महतो घायल हो गये. खोसो महतो के सिर पर टांगी से प्रहार किया गया है. इनका इलाज एएनएमएमसीए धनबाद में चल रहा है. इसके सिर में गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में फुफवाडीह गांव निवासी तुलसी महतो ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी जमीन पर कल्याणपुर गांव के कुछ लोग बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करवा रहते. इस दौरान मैं और मेरा भाई खोसो महतो पूछने गया, तो कल्याणपुर गांव के हराधन महतो, महानंद महतो, चंडीचरण महतो, नारायण साव ने गाली, गलौज करते हुए में मेरे भाई खोसो महतो के सिर में टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिये. इनलोगों ने मुझे व मेरा भतीजा शंकर महतो के साथ गाली, गलौज करते हुए लाठी, डंडे से मारपीट की और बाइक की चाबी निकाल ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है