Dhanbad News: घायल कोलकर्मी की मौत, नौकरी के लिए प्रदर्शन
Dhanbad News: बीसीसीएल गोलकड़ीह कुइयां कोलियरी एरिया नंबर नौ में कार्यरत घोल्टू रजवार की इलाज के दौरान शनिवार को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में मौत हो गयी.
Dhanbad News: बीसीसीएल गोलकड़ीह कुइयां कोलियरी एरिया नंबर नौ में टीएल ट्रामर के पद पर कार्यरत घोल्टू रजवार की इलाज के दौरान शनिवार को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में मौत हो गयी. घोल्टू छह माह पहले ड्यूटी के दौरान गिरने से घायल हो गया था. केंद्रीय अस्पताल से उन्हें दुर्गापुर रेफर किया गया था. इधर, मृतक बड़ी पुत्री रीना देवी को नौकरी देने की मांग को लेकर रविवार को परिजनों व कर्मियों ने परियोजना में शव रख प्रदर्शन किया. बाद में एरिया 9 के पीओ देवेंद्र सिंह के साथ परिजनों व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के नेताओं से वार्ता हुई. पीओ ने बताया कि तीन माह बाद परिवार के एक सदस्य को नियोजन दिया जाएगा. लेकिन यूनियन सदस्यों व लोगों ने तत्काल नियोजन की मांग को लेकर हंगामा किया.
प्रबंधन ने मांगा तीन माह का समय
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने बताया कि प्रबंधन को तीन माह का समय दिया गया है. पुत्री को नियोजन देने को एग्रीमेंट पेपर बन गया है. वार्ता में एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास मुखर्जी, सपन बनर्जी क्षेत्रीय प्रभारी, संतोष यादव क्षेत्रीय सचिव, जगदीश साव, मुखिया संजय गोराईं, नवीन मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी, पिंटू सिंह, मनोज रवानी, रिंकू खान, नयन महतो, गुप्तेश्वर साव आदि थे. इधर, घोल्टू की मौत के बाद उसकी पत्नी सत्तू देवी, दो पुत्री रीना देवी व मीना देवी का बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है