दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा युवक ने बचायी जान

गुड सेमेरिटन : हर कोई अपना कर्तव्य निभाये तो बच सकती है कई की जान

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:46 AM

दुर्गापुर निवासी एक युवक ने शुक्रवार को मानवता की मिसाल पेश की. उसने एक जिम्मेदार नागरिक होने के बाद न सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया, बल्कि समय पर पहल कर एक व्यक्ति की जान बचा ली. युवक ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े एक बुजुर्ग को न सिर्फ अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि, प्रारंभिक इलाज के लिए दवा तक खरीद कर दी.

खुद के पैसे से दवा भी खरीदी :

शुक्रवार को गोविंदपुर लाल बंगला निवासी सतेंद्र प्रसाद खत्री मोबाइल से बात करते हुए सरायढेला से गोल बिल्डिंग की ओर जा रहे थे. ओजोन गैलेरिया मॉल के पास कोई वाहन उन्हें पीछे से टक्कर मार फरार हो गया. इस घटना में सड़क पर गिर गये. उनका सिर फटने से काफी खून बह रहा था. वह रास्ते में पड़े तड़प रहे थे. तभी दुर्गापुर निवासी किशन अग्रवाल अपनी बहन के घर पुराना बाजार जा रहे थे. उन्होंने बुजुर्ग को रास्ते पर तड़पता देख कार रोकी और आसपास के लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को अपनी कार में बैठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंच गए. बुजुर्ग को भर्ती कराने के बाद प्रारंभिक इलाज के लिए आवश्यक दवाएं भी खरीद कर स्वास्थ्यकर्मियों को दी. हालांकि, बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग के परिजन उन्हें लेकर रांची चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version