23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल ऑपरेटर का काटना पड़ा पैर, घटना की जांच शुरू

इसीएल की राजपुरा कोलियरी में हॉलपैक लुढ़कने का मामला, इसीएल मुख्यालय व डीजीएमएस अधिकारी पहुंचे राजपुरा

इसीएल की राजपुरा कोलियरी में हॉलपैक लुढ़कने का मामला, इसीएल मुख्यालय व डीजीएमएस अधिकारी पहुंचे राजपुरा इसीएल मुगमा क्षेत्र की राजपुरा कोलियरी में 15 जुलाई की रात खदान परिसर में खड़ा हॉलपैक लुढ़कने से घायल ऑपरेटर संजय उपाध्याय का दायां पैर चिकित्सकों को काटना पड़ा. दुर्गापुर के अस्पताल में घायल ऑपरेटर का इलाज चल रहा है. इधर, सूचना मिलने पर शुक्रवार को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के एक्सकैवेशन अधिकारी आदीश यादव व डीजीएमएस अधिकारी कौशिक सेनगुप्ता राजपुरा कोलियरी पहुंच कर घटना की जांच की. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. दुर्घटनाग्रस्त हॉलपैक की जांच भी की. कर्मियों का बयान दर्ज किया. कैसी हुई घटना : 15 जुलाई को रात्रि पाली में ऑपरेटर संजय उपाध्याय हॉलपेक (नंबर 35226) लेकर राजपुरा खदान में चलाने गया था. लॉग बुक में उक्त नंबर का हॉलपेक जितेंद्र प्रसाद के नाम आवंटित है जबकि संजय उपाध्याय के नाम से हॉलपैक (नंबर 35225 नंबर) आवंटित था. उक्त हॉलपैक पिछले कई माह से ब्रेक डाउन है. फिर भी लॉग बुक में संजय उपाध्याय के नाम आवंटित हॉलपेक का नंबर कलम घिस कर काट दिया गया है. ताकि नंबर पता नहीं चले. डीजीएमएस अधिकारी ने जारी किया नोटिस इधर, डीजीएमएस अधिकारी कौशिक सेनगुप्ता ने घटना की जांच के बाद कोलियरी कार्यालय में नोटिस चिपका दिया है. उन्होंने जारी नोटिस में कर्मियों व यूनियन प्रतिनिधियों को 15 दिनों के अंदर अपना बयान दर्ज कराने व पूरी घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया है. उन्होंने ओसीपी में चलने वाले सभी हॉलपैक व मशीनों की जानकारी मांगी है. वह कई कागजात अपने साथ ले गये. जांच के बाद होगी कार्रवाई : आदीश यादव इसीएल मुख्यालय के एक्सकैवेशन विभाग के अधिकारी आदीश यादव व उनकी टीम ने घटना के बाबत कोलियरी अभिकर्ता, मैनेजर व कर्मियों से अलग-अलग बयान दर्ज किया है. उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त हॉलपैक की पूरी जानकारी ली. घटना के बाद उक्त हॉलपेक को कोलियरी परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है. श्री यादव ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर अलग-अलग बात कह रहे अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि घटना को लेकर कोलियरी अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि अलग-अलग बात कह रहे हैं. अधिकारी का कहना है कि रात में ऑपरेटर ढलान में हॉलपैक खड़ा कर सो रहा था. इसी दौरान हॉलपैक अचानक लुढ़क गया. वहीं यूनियन नेताओं का कहना है कि चढ़ाई पर चढ़ने के क्रम में ब्रेक फेल होने से घटना घटी है. घटना से यूनियन प्रतिनिधियों में आक्रोश : घटना से यूनियन प्रतिनिधियों में आक्रोश है. विभिन्न यूनियनों के गणेश धर, शशि भूषण तिवारी, लखी सोरेन, रामजी यादव आदि ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सीएमएसआइ के एरिया संयोजक गणेश धर ने कहा कि भारी वाहनों व मशीनों को खदानों में ले जाने से पहले जांच जरूरी है. जांच के बाद ही वाहनों को ऑपरेटरों को दिया जाना चाहिए. नेताओं ने दुर्गापुर जाकर घायल ऑपरेटर का हालचाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें