Dhanbad news : इमरजेंसी के चिकित्सक व कर्मियों से इनक्वायरी कमेटी कल करेगी पूछताछ

Dhanbad news : गोविंदपुर स्थित वास्तु विहार में रहनेवाले 21 वर्षीय अमरदीप भगत उर्फ राहुल की मौत मामले में परिजनों ने प्राथमिक इलाज में लापरवाही उसकी मौत होने का आरोप लगाया है. परिजनों के आरटीआइ पर जिला प्रशासन के निर्देश पर इनक्वायरी कमेटी गठित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 2:10 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

गोविंदपुर स्थित वास्तु विहार में रहनेवाले 21 वर्षीय अमरदीप भगत उर्फ राहुल की मौत मामले में परिजनों ने एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर प्राथमिक इलाज में लापरवाही बरतने व इसके कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरटीआइ के जरिए जिला प्रशासन से मामले की जांच का आग्रह किया था. इस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर इनक्वायरी कमेटी गठित की गयी है. 20 जून की रात पाली ड्यूटी में तैनात कर्मियों को 12 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा गठित इनक्वायरी कमेटी के समक्ष हाजिर होने का निर्देश मंगलवार को अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने जारी किया है.

प्राथमिक इलाज में देर करने व इस कारण से मौत होने का लगाया है आरोप :

21 जून की अहले सुबह अमरदीप उर्फ राहुल घायल अवस्था में दामोदरपुर में पाया गया था. उसे गोली मारी गई थी. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर एसएनएमएमसीएच ले गये. मां सोनी देवी का आरोप है कि इमरजेंसी पहुंचने पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने समय पर प्राथमिक उपचार शुरू नहीं किया. इससे तड़प-तड़प कर उसके बेटे की मौत हो गयी.

21 जून को दामोदरपुर में गोली लगने से घायल अवस्था में मिला था अमरदीप :

21 जून को गोली लगने से घायल अमरदीप उर्फ राहुल दामोदरपुर स्थित लाॅ कॉलेज मैदान में पाया गया. स्थानीय लोगों ने राहुल को घायल अवस्था में पड़ा देखा. राहुल के मोबाइल से लोगों ने उसके घरवालों को जानकारी दी. उसके पिता जयप्रकाश भगत ने लोगों की मदद से उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राहुल के गले में सटा कर दो गोली मारी गयी थी. दोनों गोली सिर के पीछे से निकल गयी थी. धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ झारखंड कार्यालय के पास उनका पुश्तैनी मकान है. कुछ माह से अमरदीप अपनी मां सोनी देवी के साथ गोविंदपुर के वास्तु विहार में किराये के मकान में रह रहा था. उसके पिता जयप्रकाश भगत पुश्तैनी मकान में ही रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version