Dhanbad News: मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा, ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा, एचएम को घेरा

Dhanbad News: प्राथमिक विद्यालय, दोनूडीह में मध्याह्न भोजन में कीड़ा पाये जाने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:18 AM
an image

Dhanbad News:बलियापुर प्रखंड की बाघमारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, दोनूडीह में बुधवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा पाये जाने तथा आधा दर्जन बच्चों को उल्टी होने से आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंच कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने माता समिति, पारा शिक्षकों व प्रधानाध्यापक का घेराव किया. रसोइया व पारा शिक्षकों को बदलने की मांग करने लगे. सूचना पाकर पूर्व मुखिया संजीत गोराईं, वार्ड सदस्य विवेक कुमार महतो पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद मामला शांत हुआ.

मडुआ का हलुवा खाने के उल्टी करने लगे बच्चे

बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन में 30 बच्चों को मडुआ का हलवा परोसा गया था. कुछ बच्चे हलवा खाने के बाद उल्टी करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही अभिभावकों ने स्कूल पहुंचे और हलवा में कीड़ा देख हंगामा शुरू कर दिया. अभिभावकों ने बताया कि छात्रा गुड़िया कुमारी, होलिका कुमारी, दीपिका कुमारी, राखी कुमारी, माधव डोम आदि उल्टी कर रहे थे. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि संजीत गोराईं ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. श्री गोराईं ने कहा कि अभिभावक लिखित शिकायत दे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

प्रधानाध्यापक ने कहा- दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी

स्कूल के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार यादव, माता समिति की चायना देवी, बबीता देवी, दुलाली बाउरी आदि ने हलवा में कीड़ा मिलने बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि गलती से ऐसा हो गया है. दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version