23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर सीएचसी का निरीक्षण, गड़बड़ियां पकड़ायीं

स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव व अन्य योजनाओं का आंकड़ा कम होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जताई नाराजगी

वरीय संवाददाता, धनबाद,

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरसीएचओ डॉ राेहित गौतम, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित तिवारी समेत अन्य मौजूद थे. अधिकारियों ने केंद्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. पाया कि केंद्र में गर्भवती महिलाओं के प्रसव का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है. वहीं केंद्र में पहुंचने वाले सामान्य मरीजों को भी जिला के अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. जबकि, यहां सामान्य मरीजों का इलाज समेत आवश्यकता अनुसार सभी दवा उपलब्ध है. इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जतायी है. अधिकारियों ने यह भी पाया कि यहां सीएचओ व एएनएम काम में लापरवाही बरत रहे हैं.

गर्भवती को दवा देने में अनियमितता बरत रही एएनएम :

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाया कि केंद्र में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं समेत एनीमिया से पीड़ित लोगों को आयरन फोलिक एसिड की दवा नहीं दी जा रही है. पूछने पर पता चला कि एएनएम ने ब्लॉक से आयरन फोलिक एसिड दवा का उठाव नहीं किया है. इसपर अधिकारियों ने हर हाल में बुधवार को ब्लॉक से दवा का उठाव कर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें