निरसा.
डीएवी सीएमसी के कोषाध्यक्ष नानक चंद व झारखंड जोन के एआरओ एनएन श्रीवास्तव ने बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कल मुगमा का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पिछले 10 साल में हुए कार्यों का अवलोकन किया. शरद श्रीवास्तव को डीएवी मुगमा का नये प्राचार्य बनाने पर बधाई दी. नानक चंद ने कहा कि कोई काम आपसी सहयोग से किया जाय, तो वह काफी कारगर साबित होता है. अभिभावकों से सहयोग का आग्रह किया. इसीएल प्रबंधन को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में डीएवी मुगमा का भविष्य प्राचार्य शरद श्रीवास्तव के नेतृत्व में उज्ज्वल होगा. जल्द इस विद्यालय को सीबीएसइ से मान्यता दिलाने में सहयोग किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है