Dhanbad News : विद्युत शवदाह गृह की पटना, बोकारो व बिहार शरीफ की कंपनी ने की जांच
किसी ने 12 लाख, तो किसी ने 18 लाख बताया खर्च का बजट, मरम्मत के लिए निकलेगा टेंडर, मरम्मत पर जो भी खर्च होगा, संवेदक के सिक्युरिटी मनी से किया जायेगा भुगतान
मोहलबनी मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह जल्द चालू होगा. नगर निगम ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दिया है. पटना, बोकारो व बिहार शरीफ की कंपनियों के बारी-बारी से विद्युत शवदाह गृह की जांच के बाद जो प्राक्कलन दिया है, उसके आधार पर जल्द टेंडर निकाला जायेगा. विद्युत शवदाह गृह में जो राशि खर्च होगी, उसे संवेदक के सिक्युरिटी मनी से काटी जायेगी. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक तीनों कंपनियों के इंजीनियर ने भट्ठी के क्वायल के अलावा मोटर में गड़बड़ी बतायी है. तीनों कंपनियों ने अलग-अलग खर्च का कोटेशन दिया है. किसी ने 12 लाख, तो किसी ने 16 व 18 लाख का खर्च बताया है. तीनों कंपनियों के कोटेशन की स्टडी करने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
1.56 करोड़ की लागत से बना है शवदाह गृह :
बतातें चले कि 2022 में मोहलबनी मुक्तिधाम में 1.56 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया गया था. मुश्किल से दो माह भी यह ठीक से नहीं चला और बॉयलर का क्वायल जल गया. क्वायल बदलने को लेकर पिछले डेढ़ साल से संवेदक व नगर निगम में फेंका-फेकी का खेल चलता रहा. अंत: में निर्णय लिया गया कि विद्युत शवदाह गृह के मरम्मत में जो खर्च होगा, उसका भुगतान संवेदक के सिक्युरिटी मनी से किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है