बरोरा में पांच वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को बरोरा थाना क्षेत्र के पांच वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया.
बरोरा.
लोकसभा चुनाव को लेकर डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को बरोरा थाना क्षेत्र के पांच वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया. उउवि बेहराकुदर के वल्नरेबल बूथ नंबर 37, 38 व 39 तथा टुंडू गेस्ट हाउस स्थित वल्नरेबल बूथ 55 व 56 में पेयजल, बिजली, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लिया. स्थानीय मुखिया, सुपरवाइजर, बीएलओ से सुविधाओं की जानकारी ली. बूथ में धूप से बचाव के लिए व्यवस्था करने को कहा. इससे पूर्व उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस बूथ का कमरा छोटा देख नाराजगी जतायी थी. मौके पर बाघमारा बीडीओ सुषमा आनंद, सीओ रविभूषण प्रसाद, बरोरा थानेदार विकास कुमार, मुखिया विनोद नापित, जालिम रजक, सुपरवाइजर सुनील कुमार पांडेय, बीएलओ अनिता देवी, पिंकी देवी, तारकेश्वरी देवी, बॉबी देवी, पूनम देवी आदि थे.सिजुआ.
डीआरडीए निदेशक ने महावीर अंगारपथरा स्थित राजकीय मवि के मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है