एसएसपी ने किया नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By Prabhat Khabar Print | April 22, 2024 6:54 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है. इसी अभियान के तहत सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने नक्सल प्रभावित मनियाडीह क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भौतिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी डंडाटांड़ और मनियाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के मद्देनजर इस दौरान उन्होंने डंडाटांड़ और मनियाडीह स्थित विद्यालय भवनों का भी जायजा लिया और सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर सारी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. एसएसपी ने मनियाडीह थाना अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों मनियाडीह, प्राथमिक विद्यालय सर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडाटांड़, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय जाताखूंटी, प्राथमिक उर्दू विद्यालय भूस्की, मध्य विद्यालय चरककला, प्राथमिक विद्यालय चरकखुर्द का निरीक्षण किया. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डीएसपी टू संदीप गुप्ता, सर्कल इंस्पेक्टर (टुंडी ) मो साजिद हुसैन समेत मनियाडीह थाना की टीम व सीआरपीएफ सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version