कोयला चोरी रोकने प्रबंधन लगा रहा बूम बैरियर सिस्टम
बासुदेवपुर, कनकनी, बांसजोड़ा, मदनाडीह, तेतुलमारी, निचितपुर में एक सप्ताह में काम करने लगेगा सिस्टम
बासुदेवपुर, कनकनी, बांसजोड़ा, मदनाडीह, तेतुलमारी, निचितपुर में एक सप्ताह में काम करने लगेगा सिस्टम कोयला तस्करी रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन चेकपोस्टों पर बूम बैरियर सिस्टम लगा रहा है. इस सिस्टम के लग जाने से अब वही हाइवा कोलडंप, कांटा घर और कोलियरी क्षेत्रों में घुस सकेगा, जिसमें फास्ट टैग की तरह आरएफ आइडी टैग लगा होगा. एक सप्ताह के भीतर सिजुआ क्षेत्र की बासुदेवपुर, कनकनी, बांसजोड़ा, मदनाडीह, तेतुलमारी, निचितपुर सहित अन्य चेकपोस्टों पर यह सिस्टम काम करने लगेगा. इन चेक पोस्टों पर करीब 70 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जानकारों का मानना है कि इस सिस्टम के चालू होने के बाद अब कोलियरी क्षेत्रों से कोयले तस्करी करना आसान काम नहीं रह जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग सिजुआ कार्यालय से होगी. इसमें 40 दिनों तक के वाहनों के आने जाने का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा. एक नोडल अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल तो 70 कैमरे लगाये जा चुके हैं. जरूरत पड़ी तो और भी कैमरे बढ़ाये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है