बूथों में पानी व लाइट की व्यवस्था का निर्देश
पायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने चुनाव को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक की.
बलियापुर.
उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने चुनाव को लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदान केंद्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मौसम खराब होने की स्थिति में इमरर्जेंसी लाइट की व्यवस्था करने, केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति वालंटियर्स को परिचय पत्र प्रदान निर्गत किया गया. मौके पर सभी बीएलओ पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मौजूद थे.स्वयं सेवकों को दी गयी कार्यों की जानकारी
टुंडी.
टुंडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने चुनाव को लेकर शिक्षा विभाग के साथ बैठक की. सभी बूथों पर स्कूलों के शिक्षकों द्वारा चुने गये स्वयंसेवकों की तैनाती का निर्देश दिया गया. हर बूथ पर चार-चार स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. इसमें 10वीं तक के छात्रों को शामिल करना है. बीडीओ ने एक दिन पूर्व मुखियाओं के साथ बैठक कर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है