बच्चों को स्कूल में रोकने के लिए प्रोजेक्ट इंपैक्ट को बनायें प्रभावी

झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक ने बैठक कर दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 1:10 AM

संवाददाता, धनबाद,

जिले में बच्चे ड्रॉप आउट न हो और विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट का संचालन बेहतर तरीके से हो यह निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने दिया है. वह गुरुवार को डीइओ, डीएसइ, एडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में हो यह सुनिश्चित किया जाये. वहीं प्राथमिक विद्यालयों से पास होने वाले बच्चे मध्य या उच्च विद्यालयों में नामांकित साथ ही आठवीं, नौवीं, 10वीं व 11वीं से पास आउट होने वाले विद्यार्थियों का नामांकन आगे के कक्षा में शत प्रतिशत हो. इसकी मॉनिटरिंग की जाये. आज जिले में होगी बैठक : वीसी से मिले निर्देश को जिले में लागू कराने के लिए शुक्रवार को जिले के सीआरसी, बीआरसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. मुख्यालय से मिले निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया जायेगा.

केंद्रीय विद्यालय वन में बाल वाटिका में नामांकन के लिए लॉटरी आज :

केंद्रीय विद्यालय वन बिनोद नगर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे बाल वाटिका में नामांकन के लिए लॉटरी होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

केमेस्ट्री के लिए नीड बेस्ड शिक्षकों का हुआ साक्षात्कार :

बीबीएमकेयू में नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को केमेस्ट्री शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ. कुल 17 शिक्षकों का साक्षात्कार व शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया. इसमें छह शिक्षकों का चयन हुआ है. शुक्रवार को मैनेजमेंट स्टडीज के लिए साक्षात्कार होगा.

Next Article

Exit mobile version