मतदाता पर्ची जल्द से जल्द बांटने का निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पूर्वी टुंडी बीडीओ अमृता सिंह ने मंगलवार को मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:34 PM

पूर्वी टुंडी.

लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पूर्वी टुंडी बीडीओ अमृता सिंह ने मंगलवार को मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारकेतनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़तोल, प्राथमिक विद्यालय दुम्मा, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरकूटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेपकिया, मध्य विद्यालय सुंदरपहाड़ी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथों में पानी, बिजली, रेंप, फर्नीचर, शौचालय आदि की जानकारी ली. इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. बीडीओ ने बीएलओ को मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ देवराज गुप्ता, सीआइ नीरज कुमार, राजस्वकर्मी दिलीप कुमार, एलएस अनिता कुमारी, राजीव कुमार आदि थे.

पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

टुंडी.

चुनाव पर्यवेक्षक ने मंगलवार को टुंडी के विभिन्न बूथों का भौतिक पर्यवेक्षण किया. इस दौरान केशका, मंझलीटांड़, ओझाडीह, लछुरायडीह में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद बीडीओ एसके चौरसिया को कुछ दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने रैंप, शौचालय को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version