Loading election data...

मतदान केंद्रों में सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश

A Guru Goshti cum review meeting of school headmasters and head teachers was held under the chairmanship of newly appointed BEEO Savitri Tirkey in the auditorium of Agyarkund Block Office on Saturday.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 1:43 AM

गुरु गोष्ठी में बीइइओ ने शिक्षकों को दिये कई निर्देश मुगमा. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को नवपदस्थापित बीइइओ सावित्री तिर्की की अध्यक्षता में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षक की गुरु गोष्ठी सह समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान बीइइओ सावित्री तिर्की ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं, वहां एएमएफ के तहत सारी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शिक्षकों की बायोमीट्रिय हाजिरी, एमडीएम, छात्रों की उपस्थिति विद्या वाहिनी में प्रविष्टि कराने, भोजन में खर्च की गयी राशि का प्रतिवेदन देने, रोकड़ पंजी अद्यतन करने, प्रयास कार्यक्रम के तहत मार्च 2024 का रिपोर्ट, प्रयास साप्ताहिक बैठक आदि पर चर्चा हुई. मौके पर निरसा तीन इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, विदन मंडल, राजीव गोप, विनोद यादव, संतलाल बैठा, राजीव रंजन मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, पंकज सिंह, संजय कुमार सिंह, योगेश गुप्ता, शिव राम हरिजन, श्यामल माजी, दिलीप पासवान, राजेश बाउरी, धीरेंद्र नाथ तिवारी, उज्ज्वल झाल, गौतम झा, शशिकांत प्रसाद, द्वारिका श्रीवास्तव, समीर कुमार दास, शाहनवाज अंसारी, मंसूर रहमान आदि थे. बाद में प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में नवपदस्थापित बीइइओ सावित्री तिर्की का शिक्षकों ने स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version