एसएनएमएमसीएच: व्यवस्था में सुधार लाने को निर्देश पहले दिन ही फेल

एसएनएमएमसीएच में व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद के निर्देशों का नहीं हुआ पालन. ऐसे में शुक्रवार को भी मरीजों के बेड पर चादर नहीं दिखीं. वहीं विभिन्न वार्डों में मरीजों के परिजनों का जमावड़ा भी लगा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:12 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद की व्यवस्था में सुधार को लेकर प्राचार्य सह अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने चिकित्सकों, एसआर, जेआर समेत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए गुरुवार को कई दिशा-निर्देश जारी किये थे. लेकिन शुक्रवार को उनके निर्देशों का पालन नहीं हुआ. उनके निर्देश के अनुसार मरीजों के बेड पर हर हाल में बेडशीट देनी है. लेकिन ज्यादातर वार्डों में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर नहीं दिखीं. कुछ वार्डों में मरीज अपने घर से चादर लेकर पहुंचे थे. वहीं कुछ वार्ड के बेड पर बिना चादर के ही मरीज सोते हुए मिले.

मरीज के परिजनों से भरे थे वार्ड :

प्राचार्य ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मरीज के पास सिर्फ एक अटेंडेंट को रहने का निर्देश जारी किया था. लेकिन शुक्रवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों के बेड के पास परिजनों की भीड़ दिखी.

औचक निरीक्षण में उपायुक्त ने व्यवस्था पर जतायी थी नाराजगी :

एसएनएमएमसीएच में लगातार मिल रही अव्यवस्था की शिकायतों को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पिछले दिनों अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान यहां अव्यवस्था देख उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में अविलंब सुधार करने का निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दिया था. इस आलोक में व्यवस्था सुधारने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version