सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी तीन-तीन बार बूथों का करें निरीक्षण : डीसी

समीक्षा बैठक में कहा-वल्नरेबल बूथों पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:32 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वल्नरेबल बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. किसी भी कीमत पर हिंसा की घटना करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. शनिवार को समाहरणालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर वल्नरेबल बूथ को लेकर सभी एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक के दौरान यह बातें कही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा : निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है. इसकी तैयारियां पूर्ण गंभीरता के साथ समय-सीमा में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाये. सभी अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करने को कहा. इससे बूथों के क्रिटिकल्टी व वल्नरेबल्टी की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके. इस दौरान उन्होंने समस्त बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाएं व रूट चार्ट की भी जांच करने को कहा. इससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके.

उपद्रवियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों के निरीक्षण के दौरान मतदान प्रभावित करने वालों के साथ ही मतदान प्रक्रिया से प्रभावित होने वालों के बारे में भी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने को कहा. इससे संबंधित लोगों के खिलाफ समय रहते आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके. इसके अलावा उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/ सेक्टर ऑफिसर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने को भी कहा. ताकि सफलतापूर्वक आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर मौजूद थे.

एड्स के मरीजों के ऑपरेशन में खास सावधानी बरतने की जरूरत : डॉ एमए खान- मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग का सीएमइ वरीय संवाददाता, धनबादशहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) का आयोजन शनिवार को कॉलेज के सेमिनार हॉल में होगा. इसमें बतौर गेस्ट लेक्चर एसटीएम कोलकाता के डॉ प्रो मतिन अहमद खान शामिल हुए. उन्होंने एचआइवी फ्रॉम सर्जन प्रस्पेक्टिव विषय पर अपने विचारों को रखा. कहा : सर्जन के समक्ष एचआइवी मरीज के पहुंचने पर सफल ऑपरेशन करना एक चुनौती भरा कार्य है. इसमें सर्जन को विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. मरीज की पहचान सार्वजनिक न हो इसका ध्यान रखना भी जरूरी है. इससे पूर्व एसएनएमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सह मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ एसके चौरसिया ने बुके व शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. सीएमइ में मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सक, एसआर व मेडिकल स्टूडेंट्स शामिल हुए.

0-आयुष फाउंडेशन धनबाद का क्राफ्ट वर्कशॉपफोटो : ज्योतिधनबाद. आयुष फाउंडेशन धनबाद ने शनिवार को बिशुनपुर स्थित द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में 100 बच्चों को पेपर क्राफ्ट से वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया. उपाध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि आज 100 बच्चों ने मुफ्त वॉल हगिंग बनाना सीखा. कुंदन झा प्राचार्य मदन सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया. सभी बच्चों को बिस्किट्स, चॉकलेट आदि दिये गये. इस दौरान सचिव अर्पिता अग्रवाल, विनीता झा, गोविंद मिश्रा व स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version