पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश

बीडीओ ने बीएलओ, पर्यवेक्षकों, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:48 AM

पूर्वी टुंडी.

पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अमृता सिंह ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक तथा निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ सोमवार को बैठक चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी बीएलओ को एक-एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. बूथों पर मतदाताओं की कतार के लिए दो सौ मीटर की परिधि को चूना से मार्किंग करने, मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईया के सहयोग से कतारबद्ध मतदाताओं को पानी या आवश्यकता अनुसार निंबू पानी पिलाने की व्यवस्था का निर्देश दिया. बीएलओ को मतदान केंद्र की सजावट, वॉलंटियर्स के लिए भोजन की व्यवस्था, शौचालय की सफाई आदि को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया. बीडीओ ने पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्विप के तहत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग : बलियापुर.

उप प्रमुख आशा देवी ने बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा को आवेदन देकर बलियापुर पूर्वी पंचायत में व्याप्त जल संकट दूर करने की मांग की है. कहा है कि बोरमुड़ी, बाघजोबड़ा, सिंगियाटांड़, डांगेपाड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति योजना का कनेक्शन घरों में नहीं दिया गया है. इससे ग्रामीणों को गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version