Dhanbad News:टास्क फोर्स की बैठक में कोयला-बालू चोरी रोकने का निर्देश
Dhanbad News: बाघमारा प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक जिला अपर समाहर्ता अमित कुमार ने हर हाल में कोयला-बालू चोरी रोकने का निर्देश दिया.
Dhanbad News: बाघमारा प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक जिला अपर समाहर्ता अमित कुमार ने हर हाल में कोयला-बालू चोरी रोकने का निर्देश दिया. Dhanbad News: बाघमारा प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक जिला अपर समाहर्ता अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज मौजूद थे. बैठक में बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कोयला, अवैध बालू कारोबार रोकने के लिए विचार किया गया. अपर समाहर्ता ने कहा कि बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र, ब्लॉक टू, सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधकों से कहा कि अवैध खनन स्थलों की भराई कर अवैध खनन कर्ताओं को चिह्नित करें. जगह-जगह सीसीटीवी लगे. सीआइएसएफ चोरी रोकने में अपनी भूमिका निभाएं. कहा कि जिला एवं प्रखंड प्रशासन कोयला चोरी रोकने में अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं हटेगा. डीएसपी मिंज ने सभी थानेदारों को स्पष्ट कहा कि कोयला व अवैध बालू लदा वाहन अगर सड़क पर दिखा तो दोषी स्थानीय पुलिस होगी. अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने भाटडीह ओपी, सोनारडीह, रामकनाली ओपी, बरोरा थाना को चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, बाघमारा के एसआइ सुमन पांडेय, धर्माबांध ओपी से कमलेश कुमार, महुदा थानेदार पिंकू कुमार, भाटडीह ओपी प्रभारी बाल मुकुंद सिंह, राजगंज थाना के धर्मदेव गुप्ता के अलावा सीआइएसएफ के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है