dhanbad news चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव तथा कचरा प्रबंधन के लिए अधिकृत एजेंसी पायोनियर प्राइवेट लिमिटेड में चलने वाले वाहनों का कागजात अप टू डेट नहीं है. पायोनियर एजेंसी द्वारा वर्तमान चिरकुंडा नप क्षेत्र से कचरा उठाव के लिए सात छोटे वाहनों तथा एक ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है. वर्ष 2018 में पायोनियर कंपनी व नप के बीच हुए एकरारनामा के आधार पर नप द्वारा पायोनियर कंपनी 11 उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें वर्तमान में सात वाहन चल रहे हैं, जबकि शेष चार खराब पड़े हैं. इसके अलावा एक ट्रैक्टर भी दिया गया है. उक्त सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस व इंश्योरेंस जमशेदपुर से कराया गया था. वर्तमान में सभी वाहनों का इंश्योंरेस, रजिस्ट्रेशन तथा फिटनेस आदि फेल हो गया है. रजिस्ट्रेशन 29 जनवरी 2019, फिटनेस 22 जनवरी 2021, कॉमर्शियल टैक्स चार मार्च 2019 तथा इंश्योरेंस आठ नवंबर 2019 को समाप्त हो गया है. ये सभी वाहन बिना इंश्योरेंस, बिना टैक्स तथा फिटनेस के नप में चल रहे हैं. ऐसे में यदि इन वाहनों से सड़क पर कोई दुर्घटना घटती है, तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी.
कोई जानकारी नहीं : सुरेश कौशिक
इस संबंध में पूछे जाने पर पायोनियर कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश कौशिक व पंकज सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है