डीवीसी ने काटा इंटेकवेल का कनेक्शन, आज शहर में जल संकट
पांच माह से बिजली बिल बकाया रहने पर की कार्रवाई, आवंटन का ई-मेल मिलने पर शाम को दिया कनेक्शन
संवाददाता, धनबाद.
बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं होने पर बुधवार की दोपहर 12.20 बजे डीवीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैथन के गोगना स्थित इंटेकवेल का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसके कारण गुरुवार को शहर के लोगों को पानी संकट झेलना होगा. मेल के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता ने डीवीसी के मुख्य अभियंता कॉमर्शियल से बिजली कनेक्शन देने का आग्रह किया. उन्हें बताया गया कि आवंटन हो चुका है. प्रक्रिया पूरी कर बिल भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद शाम 5.30 बजे बिजली कनेक्शन जोड़ा गया. इसके बाद मैथन से रॉ-वाटर भेलाटांड़ के लिए छोड़ा गया है. देर रात तक पानी पहुंचने की उम्मीद है. ट्रीटमेंट के बाद गुरुवार को भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट से जलमीनारों को भरा जायेगा. ऐसे में दो-तीन टंकी से ही सप्लाई होने की उम्मीद है.क्या है मामला :
अप्रैल माह से डीवीसी का बिजली बिल बकाया है. हर माह करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये का बिल बनता है. पांच माह का बिल बकाया हो गया है. लेकिन इससे पहले समय पर बिल का भुगतान होता रहा है. बिल बकाया होने के कारण डीवीसी की ओर से तीन बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल विभाग को नोटिस किया गया. पेयजल विभाग की ओर से नोटिस को आगे बढ़ाते हुए नगर विकास विभाग से आवंटन मांगा गया. लेकिन सचिव के बदलने और इतना बिजली बिल कैसे आ रहा है इसकी जांच में समय बीतता रहा. 27 अगस्त को भी डीवीसी की ओर से मैकेनिकल विभाग के कार्यपालक अभियंता मयंक भगत को फोन कर बिल भुगतान नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गयी थी. विभाग की ओर से डीवीसी को बताया गया कि आवंटन की प्रक्रिया करायी जा रही है. जल्द भुगतान होगा, लेकिन डीवीसी ने बुधवार की दोपहर 12.20 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया.बिजली कटते ही जिले से मुख्यालय तक हड़कंप :
बिजली कनेक्शन कटते ही पेयजल विभाग ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. विभाग के इंजीनियरिंग चीफ ने सचिव से आवंटन की मांग की. सचिव ने दोपहर एक बजे आवंटन की स्वीकृति दी. इसकी कॉपी डीवीसी के अधिकारियों को दी गयी. डीवीसी मैथन कॉमर्शियल ने मुख्य अभियंता कोलकाता से बात करने को कहा. अधिकारियों ने मुख्य अभियंता से बात की. अधीक्षक अभियंता तकनीकी से मेल करने को कहा. मेल जाने के बाद शाम 5.30 बजे कनेक्शन जोड़ा गया.10 करोड़ का आवंटन किया गया :
मुख्यालय की ओर से बिजली बिल भुगतान के लिए 10 करोड़ का आवंटन दिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मैकेनिकल मयंक भगत ने बताया कि प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. 30 अगस्त तक डीवीसी को बकाये पांच माह के बिजली बिल का भुगतान कर दिया जायेगा.19 जलमीनारों से होती है सप्लाई :
शहर में 19 जलमीनारों से पानी की सप्लाई होती है. सप्लाई पानी पर साढ़े चार लाख की आबादी निर्भर है, लेकिन गुरुवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. लाखों की आबादी को पानी नहीं मिल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है