आरएसपी कॉलेज में अंतर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता शुरू

बीबीएमकेयू के नौ कॉलेजों के छात्र-छात्राएं ले रहे हैं हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:45 AM

बीबीएमकेयू के नौ कॉलेजों के छात्र-छात्राएं ले हैं हिस्सा बीबीएमकेयू का अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया, बलियापुर शुरू हो गयी. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार ने चयनकर्ता डॉ जयगोपाल मंडल के साथ शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. डॉ पोद्दार ने खेलकूद को मनुष्य के व्यक्तित्व विकास व चरित्र निर्माण के लिए सहायक बताया. प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. प्रतियोगिता में पीजी विभाग सहित कुल नौ कॉलेजों की छह टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया, पीके राय कालेज धनबाद, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, जीएन कालेज, आरएस मोर कालेज, केबी कॉलेज बेरमो, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की टीम शामिल है. छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो रमेश सरदार, प्रो सुरेश सिंह मुंडा, डॉ रितेश रंजन, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, प्रो रामचंद्र कुमार, प्रो बीके विश्वकर्मा, डॉ रुबी रंजन प्रसाद, डॉ संजय प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version