सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में अंतर सदन प्रतियोगिता
विद्यार्थियों के वाचन कौशल का विकास करना ही उद्देश्य : प्राचार्य
धनबाद.
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नावाडीह धनबाद में अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नर्सरी से तृतीय तक इंग्लिश रेसिटेशन, चौथी कक्षा में एल्यूकेशन, पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए डिक्लेमेशन, नौंवी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एलोक्यूसन का आयाेजन किया गया. प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के वाचन कौशल का विकास करना है. निर्णायक मंडली में कृष्ण विश्वास, दिव्या गारडी, झुंपा सिंह, चांदनी त्रिगुणायत आदि ने अहम भूमिका निभायी.अपर्णा पब्लिक स्कूल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता :
धनबाद.
अपर्णा पब्लिक स्कूल में शनिवार को सामान्य ज्ञान और अभिभावक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के लिए बच्चों को दो ग्रुप में बांटा गया. इसमें रेड हाउस (तीसरी से पांचवीं कक्षा) की टीम विजेता रही. वहीं यलो हाउस (छठी से आठवीं) दूसरे नंबर पर रहा. अभिभावक चित्रांकन कला प्रतियोगिता में अभिभावकों ने कला का प्रदर्शन किया. दोनों प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के निदेशक केके सिंह और प्राचार्य अनुपम नायक के निर्देशन में हुआ. आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है