झरिया में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया
काली मेला ओपन कास्ट प्रोजेक्ट साइट पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया.
झरिया.
काली मेला ओपन कास्ट प्रोजेक्ट साइट पर अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ”””” योजना का हिस्सा बनें ”””” कार्यक्रम रीजनल ऑफिस, जेएसपीसीबी, धनबाद के सहयोग से आयोजित किया गया. इस अवसर पर कौसिक गायेन, हेड प्लानिंग; राजेश कुमार, यूनिट लीड टीएसएफ, प्रदीप गौर, एरिया मैनेजर इन्वायरनमेंट, उमेश कुमार सिंह, मैनेजर इन्वायरनमेंट एवं महेंद्र सिंह थे. इसके अतिरिक्त लगभग 50 छात्रों ने टीएसएफ टीम की ओर से भागीदारी की. यह कार्यक्रम भविष्य की पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का एक प्रमाण था. जैव विविधता पर जागरूकता सत्र में लगभग 50 स्कूली छात्रों ने एक शैक्षिक सत्र में भाग लिया, जिसमें जैव विविधता दिवस के इतिहास, अर्थ और महत्व को शामिल किया गया. चर्चा में आगे की योजनाओं पर जोर दिया गया और जैव विविधता संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया. सत्र का उद्देश्य युवा पीढ़ी को जैव विविधता की गहरी समझ प्रदान करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है