Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी में असैनिक अभियंत्रण विभाग की ओर से सतत अनुसंधान एवं नवाचार विषय पर 25 व 26 नवंबर को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में जल प्रबंधन के लिए स्थायी समाधान, असैनिक अभियंत्रण पर डाटा प्रचलित मॉडल का अनुप्रयोग, जलवायु परिवर्तन एवं उर्जा दक्षता आदि मुद्दों पर चर्चा होगी. यह जानकारी शुक्रवार को बीआइटी के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ जितू कुजूर के नेतृत्व में आयोजित बैठक के बाद दी गयी. श्री कुजूर ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश के मुख्य संपादक-इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग, स्विट्जरलैंड होंगे. आयोजन समिति के सचिव डाॅ ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि सम्मेलन में 100 से ज्यादा शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. बैठक में डाॅ उदय कुमार सिंह, प्रो प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डाॅ माया राज नारायण रे, डाॅ निशिकांत किस्कू, डाॅ कोमल कुमारी, प्रो सरोज मीणा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है