18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंटिंग हॉल, मीडिया सेंटर में हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगेगा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की काउंटिंग पूर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

विशेष संवाददाता, धनबाद,

कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र के काउंटिंग हॉल एवं मीडिया सेंटर में हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगेगा. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान दिया. उन्होंने सभी काउंटिंग हॉल निरीक्षण किया और काउंटिंग से पूर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. विधानसभा वार बनाये गये स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही मीडिया सेंटर, काउंटिंग हॉल, ऑब्जर्वर चैंबर, आरओ चेंबर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि pkj जून को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जायेगी. इसमें इवीएम, इटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. बोकारो के लिए 24 तथा धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 20-20 टेबल में काउंटिंग होगी. सभी टेबल पर 25 राउंड में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, बीएसएफ के कमांडेंट लखन हांसदा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएमओ मिहिर सालकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह, डीआइओ सुनीता तुलस्यान, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, यूआइडी मैनेजर अमित कुमार सिंह सहित भवन प्रमंडल, नगर निगम व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें