Dhanbad News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जेजीजीएलसीसीइ) को कदाचार मुक्त रखने के लिए सरकार द्वारा शनिवार को इंटरनेट सेवा बंद होने से कई काम पर काफी प्रभाव पड़ा. ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो सके, तो दूसरी ओर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए होने वाला फूड डिलीवरी सिस्टम ठप रहा. इस परीक्षा को लेकर सुबह 6.30 से दोपहर 1.30 तक इंटरनेट सेवा बंद रखा गया था.
छोटे कारोबारी हुए अधिक परेशान :
इंटरनेट बंद होने के कारण ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा था. रोजमर्रा की जरूरत वाले पेट्रोल, फल-सब्जी, दूध-चाय, घरेलू सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, बेकरी, बैंकिंग, इंश्योरेंस समेत अन्य कामकाज ऑनलाइन ही होते हैं. बेकारबांध के खुदरा कारोबारी आकाश कुमार ने बताया कि सुबह से दोपहर 1.30 बजे तक कारोबार पर काफी असर पड़ा है. सुबह से दोपहर तक 30 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हुआ है. कई ग्राहक बिना सामान लिए ही लौट गये हैं.ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ में नहीं आया आवेदन :
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि आरटीओ में रोजाना लगभग सौ से अधिक आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आते है. शनिवार को दोपहर के तीन बजे तक एक भी आवेदन नहीं आये. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने के लिए स्लॉट बुक करवाना पड़ता है. नेट बंद होने के वजह से लोगों का स्लॉट भी बुक नहीं हो पाया. स्मार्ट फीस भी जमा नहीं हो पा रहा था.परिवहन कार्यालय में नहीं आये लोग :
जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह से परिवहन कार्यालय में सभी काम बाधित रहे. इस वजह से शनिवार को गिने-चुने लोग ही कार्यालय आये. कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फोटो खींचने का काम भी नहीं हुआ.रविवार को 10 घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा :
रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्देश है. इंटरनेट सेवा सुबह 6.30 से शाम के 4.30 तक बंद रहेगी. ऐसे में रविवार को खुदरा कारोबार पर शनिवार से अधिक प्रभावित होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है