13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएस सिटी कॉलेज में नैक के नाम पर हुए खर्च का नहीं मिल रहा हिसाब, जांच कमेटी बनी

बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय(बीबीएमकेयू) के बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 2016 में करीब 20 लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला सामना आया है. इस राशि को 2016 में कॉलेज का नैक कराने के नाम पर खर्च किया गया

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय(बीबीएमकेयू) के बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 2016 में करीब 20 लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला सामना आया है. इस राशि को 2016 में कॉलेज का नैक कराने के नाम पर खर्च किया गया था. इसमें 16 लाख रुपये तत्कालीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने कॉलेज को इस कार्य के लिए दिया था.

शेष करीब चार लाख रुपये कॉलेज ने अपने एकाउंट से खर्च किया था, लेकिन चार साल बाद अब उस समय खर्च किये गये पैसे का हिसाब नहीं मिल रहा है. यह शिकायत कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन से की है. वहीं विवि प्रशासन ने प्रतिकुलपति डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी से जांच शुरू करा दी है.

क्या है मामला : इस संबंध में बताया जा रहा है कि 2016 में बीएस सिटी कॉलेज का नैक कराया गया था. नैक के लिए कॉलेज की रंगाई के साथ कई निर्माण कार्य भी कराये गये थे. इस पर 20 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी थी. उस समय कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ एचपी शर्मा थे. उन्हीं की देखरेख में यह राशि खर्च की गयी थी. अब दावा किया जा रहा है कि इसके लिए नियमों का पालन नहीं किया गया था. इस वजह से उस खर्च का एकाउंट नहीं बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें