कुलपति के पीए पर लगे आरोपों की हुई जांच
यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर ने अलग से की पूछताछ, पांच घंटे तक कुलपति कक्ष में राजभवन की दो सदस्यीय टीम ने की जांच
वरीय संवाददाता, धनबाद,
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति के पीए डॉ सत्यम चटर्जी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुक्रवार को राजभवन की दो सदस्यीय टीम ने की. राजभवन के यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर संजीव राय इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. पूर्व कुलपति प्रो शुकदेव भोइ के कार्यकाल में उनके कार्यालय के कंटींजेंसी मद और कुलपति आवास के गृहप्रवेश के दौरान आयोजित पार्टी पर खर्च की गयी राशि के संबंध में जांच के लिए टीम यहां आयी थी. इन मामलों को लेकर संजीव राय ने अलग से डॉ सत्यम चटर्जी से 15 से मिनट पूछताछ की. जांच टीम ने कुलपति कार्यालय में खर्च से संबंधित सारे कागजात को भी देखा. जाते समय टीम कागजात अपने साथ ले गयी. टीम अपनी रिपोर्ट राजभवन को सौंपेगी. जांच के दौरान कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार भी मौजूद थे. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जांच कमेटी के समक्ष इस बात के प्रमाण दिया है कि दोनों मामलों में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कुलपति कार्यालय के कंटींजेंसी मद में तय राशि, 50 हजार रुपये प्रति माह से कम खर्च हुई है. इससे संबंधित कागजात भी जांच टीम को सौंपा गया. वहीं गृहप्रवेश के दौरान हुए पार्टी के संबंध में बताया गया कि इसके लिए विवि की वित्त कमेटी और सिंडिकेट ने एक अनुमानित बजट पास किया गया था. इसके लिए एडवांस राशि निर्गत की गयी थी. लेकिन उस पार्टी पर अनुमानित बजट से काफी कम खर्च हुआ था. शेष राशि को पार्टी के फौरन बाद ही सरेंडर कर दिया गया था. बता दें कि राजभवन में शिकायत की गयी थी पूर्व कुलपति प्रो शुकदेव भोइ के कार्यकाल में उनका पीए रहते हुए डॉ सत्यम चटर्जी ने कंटींजेंसी मद और गृहप्रवेश के आयोजित पार्टी के नाम हुए खर्च में गड़बड़ी की थी. इसी शिकायत के आधार यह टीम जांच के लिए आयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है