12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली सोना गिरवी रख बैंक से ठगी मामले की जांच शुरू

कई लोगों ने दो-दो बार नकली सोना गिरवी रख बैंक को लगाया चूना

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सरायढेला स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नकली सोना गिरवी रख लगभग 1.29 करोड़ रुपये की जालसाजी की घटना के बाद बैंक के सीनियर मैनेजर विश्व प्रताप सिंह ने 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर सरायढेला पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस बैंक से सभी तरह की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की जानकारी ली गयी है. उन्होंने जो नकली सोना बैंक में जमा किया था, उसकी भी जांच की जा रही है. मामले की जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई लोग अंडरग्राउंड हो गये हैं.

किसी ने दो बार तो किसी ने तीन बार गिरवी रखा नकली सोना:

बैंक ऑफ इंडिया में कई लोगों ने दो-दो बार नकली सोना को गिरवी रख कर लोन लिया तो कई लोगों ने तीन बार तक नकली सोना गिरवी रखा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बताया कि इसमें बिनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के पास रहने वाले बबलू कुमार ने नौ मार्च को 1.66 लाख, तीन जून को 3.62 लाख व 24 जून 2022 को 0.66 लाख का लोन लिया. झरिया झिंझी पहाड़ी निवासी बेली देवी ने 11 जनवरी को 93 हजार व 28 फरवरी को 2.98 लाख का, बिनोद नगर निवासी गोविंद चरण घोष ने 14 मार्च को 2.25 लाख व 24 मार्च 2022 को 8.43 लाख, दामोदरपुर निवासी गौर रवानी ने 25 अप्रैल 2022 को 4.25 व 27 जनवरी 2023 को 4.80 लाख का, ढांगी निवासी जलेश्वरी देवी ने 11 अप्रैल 22 को 2.55 लाख व 25 जनवरी 23 को 1.13 लाख का, कल्याणी देवी ने 29 जनवरी 22 को 1.72 व 19 जनवरी 23 को 2.42 लाख की जालसाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें