Dhanbad News: अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया है जांच का जिम्मा. जल्द हटाया जायेगा कब्जा.
Dhanbad News: प्रभात खबर के बुधवार के अंक में एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के रहने वाले बनाये गये क्वार्टरों पर अवैध कब्जा संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक के पास बने डॉक्टर्स क्वार्टर पर अनधिकृत रूप से रह रहे लोगों की जांच बुधवार से शुरू कर दी गयी है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सुमन को जांच का जिम्मा सौंपा है. बुधवार को डॉ चंद्रशेखर सुमन के निर्देश पर क्वार्टरों में रहनेवालों की जानकारी एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है. शुरुआती जांच में डॉक्टर्स क्वार्टरों में जीएनएम छात्रों के रहने की बात सामने आ रही है. कुछ अन्य लोगों के क्वार्टरों में रहने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को मिली है.अवैध कब्जा वाले आवासों को कराया जायेगा खाली
जीएनएम छात्रों को छोड़ गलत तरीके से क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को जल्द बाहर का रास्ता दिखाने का दावा अस्पताल प्रबंधन ने किया है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकाें के रहने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से क्वार्टर का निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इसमें चिकित्सकों के बजाय अवैध रूप से कब्जाधारियों ने अपना आशियाना बना लिया है. क्वार्टर खाली होने का फायदा उठाकर कई लोग ताला तोड़कर उसमें कब्जा कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है