विजिलेंस की टीम ने की सात कोल कंपनियों के 25 से अधिक स्टॉक की जांच

कोल इंडिया की पहल पर कोल स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू, बीसीसीएल के दो समेत 25 कोल डंपों में करायी गयी स्टॉक की मापी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:54 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

कोल इंडिया ने बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक का सत्यापन अभियान शुरू किया है. इस दौरान कोल इंडिया विजिलेंस की टीम ने सात कोल कंपनियों के 14 खनन एरिया के 25 से अधिक स्थानों के कोल स्टॉक की जांच शुरू की है. इसमें बीसीसीएल के दो एरिया (लोदना व ब्लॉक-टू) के विभिन्न कोल स्टॉक शामिल है. हालांकि स्टॉक में अबतक किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. विजिलेंस डिपार्टमेंट सीएमपीडीआइ के सहयोग से उक्त एरिया के बुक स्टॉक व फिजिकल स्टॉक का मिलान करने में जुटी है. इस दौरान पारदर्शिता और बेहतर शासन सुनिश्चित करने के लिए वेब-ब्रिज और आइटी पहलों के कार्यान्वयन की भी निगरानी की जा रही है. बता दें कि कोल इंडिया के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और सहायक कंपनियों के सीवीओ पहचान स्थल का दौरा कर रहे हैं. बचाव सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पहल में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. जिसमें सहायक स्तर पर सीएमपीडीआइ के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version