जांच को सालपतरा पहुंची जांच टीम को नहीं मिली एक्सपायर दवा

प्रभात फॉलाेअप : पूछताछ में पता चला कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र से हटा ली गई है सभी दवाएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:33 AM

धनबाद/बलियापुर.

बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अंतर्गत संचालित सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में हजारों रुपये की दवा एक्सपायर होने के मामले में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर गठित जांच कमेटी शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. इसमें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास व डॉ विकास राणा शामिल थे. टीम को केंद्र में दवा नहीं मिली. पूछताछ पर पता चला कि बलियापुर सीएचसी प्रभारी के निर्देश पर पहले ही सभी दवाएं हटा ली गयी है. इसके बाद जांच टीम के अधिकारी वापस लौट गये. ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को प्रभात खबर ने सालपतरा स्वास्थ्य केंद्र में हजारों रुपये की दवाएं एक्सपायर होने का मामले प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे संज्ञान लेते हुए सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच के निर्देश दिया है.

सीएस को कराया गया अवगत

: सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक्सपायर दवाएं नहीं मिलने की जानकारी सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को फोन के जरिए उपलब्ध करा दी है. सोमवार को सीएस के निर्देश के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि 2022 अप्रैल से दिसंबर के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग ने सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र को मरीजों के इलाज के लिए हजारों रुपये की दवा उपलब्ध करायी थी. लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिला. रखी-रखी सभी दवाएं एक्सपायर हो गयीं. स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ पर काम में लापरवाही बरतते हुए मरीजों के बीच दवा नहीं बांटने का आरोप लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version