Dhanbad News:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी की घटना. केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर के छात्रों की चल रही थी परीक्षा. संस्थान के निदेशक के आश्वासन पर शांत हुए परीक्षार्थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:14 AM

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी की घटना. केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर के छात्रों की चल रही थी परीक्षा. संस्थान के निदेशक के आश्वासन पर शांत हुए परीक्षार्थी. फ़ोटो- घायल छात्र. छात्रों को समझाते निदेशक हंगामा करते छात्र Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में मंगलवार में परीक्षा के दौरान में कदाचार करने से रोकने पर सेमेस्टर दो के छात्र शोएब अख्तर और वीक्षक सहायक प्राध्यापक प्रो नीरज यादव के बीच विवाद हो गया. वीक्षक ने शोएब को थप्पड़ जड़ दिया. इससे छात्र के कान में चोट लग गयी. इसके बाद केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर के छात्रों ने हंगामा किया. क्या है मामला : केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर के सेमेस्टर दो के छात्रों की कंप्यूटर साइंस (पीपीएस) की परीक्षा बीआइटी सिंदरी में चल रही है. इस दौरान वीक्षक नीरज यादव ने परीक्षा में कदाचार करने से रोका, तो परीक्षार्थी शोएब अख्तर के साथ विवाद हो गया. वीक्षक ने शोएब को चांटा मार दिया. इससे उसके कान में चोट लगी गयी. वीक्षक ने उससे कॉपी छीनकर उसे परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया. इससे केके इंजीनियरिंग कॉलेज के अन्य परीक्षार्थी आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. बीआइटी के निदेशक डॉ पंकज राय के पास पहुंच कर घटना की शिकायत की. निदेशक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया. इधर, छात्रों ने निदेशक व गोशाला ओपी में शिकायत की है. इधर, आरोपी वीक्षक नीरज यादव से संपर्क नहीं हो पाया. जांच के बाद होगी कार्रवाई : निदेशक बीआइटी सिंदरी के निदेशक पंकज राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है. छात्र ने लिखित शिकायत की है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version