सदर अस्पताल में मरीजों की आंखाें से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का ऑपरेशन होगा. इसके लिए ऑपरेशन थियेटर (ओटी) निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है. अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में ओटी निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल में आई ओटी निर्माण की योजना को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. ओटी के लिए विभिन्न उपकरण व आवश्यक के औजारों की सप्लाई के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से एजेंसी का चयन किया गया है. जल्द ही एजेंसी अस्पताल में सामानों की आपूर्ति कर देगी. बता दें कि सदर अस्पताल में वर्तमान में मरीजों को आई ओपीडी की सेवा मिल रही है. ओटी नहीं होने के कारण आखों के विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जबकि, अस्पताल में आई सर्जन के रूप में डॉ सरोजनी मुर्मू की नियुक्ति है. ओटी के लिए इमरजेंसी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी : सदर अस्पताल में ओटी निर्माण के लिए इमरजेंसी को शिफ्ट करने की तैयारी है. वर्तमान में अस्पताल बिल्डिंग के पीछे इमरजेंसी संचालित है. आइ ओटी के लिए अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी को दूसरे स्थान में शिफ्ट करने की योजना बनायी है. इमरजेंसी के स्थान पर ही आई ओटी का निर्माण किया जायेगा. पहली बार अस्पताल में होगा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन : सदर अस्पताल में अबतक मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी. अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर नहीं होने के कारण मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में मरीज एसएनएमएमसीएच व अन्य अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन कराते थे. पहली बार अस्पताल में मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है