घरेलू क्रिकेटरों को आइपीएल ने दिया बड़ा मंच : सौरभ तिवारी

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी धनबाद पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:51 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

डोमेस्टिक क्रिकेटरों को आइपीएल ने बड़ा मंच दिया है. इसके बाद डोमेस्टिक खिलाड़ी भी आइपीएल में खेलने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेल सके. इसे देखकर कई अन्य खिलाड़ी भी आगे आये हैं. उक्त बातें सोमवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने कही. वह एक निजी कार्यक्रम में धनबाद आये थे. इस दौरान उन्होंने कई जानकारी दी.

आइपीएल ने टीम इंडिया को कई यंगेस्ट प्लेयर दिये:

सौरभ तिवारी ने बताया कि आइपीएल के कारण कई यंगेस्ट खिलाड़ी भारतीय टीम को मिले हैं. घरेलू क्रिकेट से आइपीएल और आइपीएल के बाद कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली. सभी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आइपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां खिलाड़ी खुद को साबित कर स्थान बना सकता है.

सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए:

क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने बताया लोकसभा चुनाव का महापर्व शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. अपने एक-एक वोट का महत्व बताना चाहिए. यदि आप मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपको शिकायत भी नहीं करनी चाहिए. आपके एक वोट से देश की दशा व दिशा बदल सकती है.

Next Article

Exit mobile version