IRCTC/ Indian Railway News : कोयले की चोरी को रोकने के लिए कोल इंडिया और रेलवे आए साथ, उठाया ये बड़ा कदम

इससे रैक से होनेवाली कोयला चोरी को रोकने के साथ और भी कई तरह की मदद मिल सकेगी. कोयला ढुलाई सुगम और त्वरित गति से होगा. जरूरी डेटा तुरंत तैयार किया जा सकेगा. अंडर और ओवरलोडिंग को कम से कम करने में मदद मिलेगी. त्वरित गति से बिलिंग की जा सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2021 9:06 AM

Jharkhand News, Dhanbad News, Jharkhand Railway News डकरा : अब यात्री ट्रेनों की तरह माल ढोनेवाले रैक को भी ट्रैक किया जा सकेगा. कोल इंडिया ने पिछले दिनों सेंट्रल रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इस सूचना को कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जारी किया है. एमओयू के बारे में सीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इससे यात्री ट्रेनों की तरह कोयला रैक के आवागमन की भी निगरानी की जा सकेगी.

इससे रैक से होनेवाली कोयला चोरी को रोकने के साथ और भी कई तरह की मदद मिल सकेगी. कोयला ढुलाई सुगम और त्वरित गति से होगा. जरूरी डेटा तुरंत तैयार किया जा सकेगा. अंडर और ओवरलोडिंग को कम से कम करने में मदद मिलेगी. त्वरित गति से बिलिंग की जा सकेगी.

अधिकारी ने बताया कि सभी समस्याएं समाप्त हो जाने से कोयला ढुलाई को लेकर कंपनी बेहतर तरीके से अपनी योजना बना सकती है. इससे कोयला कंपनी और रेलवे दोनों को लाभ होगा. रेलवे व कोयला कंपनियों के बीच बेहतर तालमेल का लाभ उपभोक्ता (जिसमें ज्यादातर सभी बड़े पावर प्लांट हैं) को भी मिलेगा. कोयले की चोरी को रोकने के लिए कोल इंडिया बड़ी करवाई तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version