कोक प्लांट से कोयले के साथ लौह सामग्री की हो रही है चोरी

प्लांट की सुरक्षा के लिए यहां पर सीआइएसएफ जवानों का कैंप बनाया गया है, फिर भी हो रही चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:51 AM

लोयाबाद.

बंद पड़े लोयाबाद कोक प्लांट से कोयले के साथ अब लौह सामग्री की चोरी हो रही है. प्लांट की सुरक्षा के लिए यहां पर सीआइएसएफ जवानों का कैंप बनाया गया है. बल के जवान प्लांट की पहरेदारी करते हैं, बावजूद लौह तस्कर के गुर्गे आराम से प्लांट में पड़ी लौह सामग्री उठा कर ले जाते हैं. प्लांट में पूरब की दीवार पूरी तरह से टूट गयी है. अपराधी उसी रास्ते से प्लांट के अंदर घुसते हैं और लौह सामग्री उठा कर ले जाते हैं. प्लांट में बल के जवानों का तस्करों के साथ कोई साठगांठ नहीं हो जाए, इसलिए अक्सर जवानों का तयशुदा समय के हिसाब से तबादला होते रहता है. प्लांट से भारी मात्रा में कोक ब्रिज की भी लूट हो रही है. बल के जवान लौह सामग्री की चोरी रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है. सीआइएसएफ इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा इस संबंध में कहते हैं कि प्लांट की चहारदीवारी टूटी हुई है. वहां पर मात्र दो जवानों की ड्यूटी रहती है. प्रबंधन को चहारदीवारी निर्माण कराने के लिए पत्र लिखा गया है. एक जवान आगे और एक पीछे ड्यूटी पर तैनात रहता है. प्रबंधन को स्थिति से अवगत करा दिया गया है.

जोगता थाना क्षेत्र की 6/10 कॉलोनी में एक आवास से एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी : सिजुआ.

जोगता थाना क्षेत्र की 6/10 काॅलोनी में रविवार की रात चोरों ने एक आवास से हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. दैनिक मजदूर राहुल नंदी के आवास में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बार चोरों ने घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी ने समाचार लिखे जाने तक जोगता पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. इस संबंध में भुक्तभोगी की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला एक श्राद्ध कर्म में गयी थी. घर में सास थी. सुबह जब घर वापस आयी तो देखा कि उसकी सास अंजलि देवी घर के बाहर बैठकर रो रही है. पूछने पर बताया कि चोरों ने उनके साथ मारपीट की है. सास से बात कर जब घर के अंदर गयी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने से पाया कि घर में रखी तीन हजार रुपए नगदी, सोना, चांदी के जेवरात, कांसा, पीतल का बर्तन, जरूरी कागजात, कपड़ा, दो साइकिल तथा घर के अन्य सामान गायब हैं. उसकी कीमत लगभग दो लाख रुपया होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version