धनबाद. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर असर्फी अस्पताल में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें असर्फी कैंसर संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलोजिस्ट डॉ विप्लव मिश्र और मेडिकल ऑन्कोलोजिस्ट डॉ रमेश कुमार ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समाज हित में आवश्यक बातें साझा की. डॉ विप्लव मिश्र ने कहा कि देश में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सजग रहना बहुत जरूरी है. कैंसर का शीघ्र पता लगाने, समय पर उपचार और इसके बेहतर परिणाम के लिए जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रम की भूमिका महत्वपूर्ण है. कहा कि सांस्कृतिक मान्यताओं और सीमित जानकारी के कारण भारत में कई लोग कैंसर का सही समय पर जांच और इलाज नहीं कराकर इसे और फैलने देते है. इस तरह की धारणाओं को दूर करना आवश्यक है. डॉ रमेश कुमार ने कहा कि कैंसर के फैलने के दो कारण हैं. पहला परिवर्तनीय और दूसरा गैर परिवर्तनीय. परिवर्तनीय कारकों को बदला जा सकता है और गैर परिवर्तनीय कारकों को बदला नहीं जा सकता. सिगरेट, गुटखा, शराब, प्रदूषण, मिलावटी खानपान, स्वस्थ जीवन शैली नहीं रखना, मोटापा और कुछ अन्य परिवर्तनीय कारकों से बचाव जरूरी है. तभी कैंसर को हराया जा सकता हैं.
लेटेस्ट वीडियो
कैंसर से बचाव के लिए सजग रहना जरूरी
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
