मॉक पोल करना महत्वपूर्ण : डीइओ
मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 6:45 PM
संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार को भी जारी रहा. प्रथम मतदान पदाधिकारी को तीनों केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने पीके राय केंद्र तथा गुरुनानक केंद्र का दौरा किया व प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक निर्देश दिये. एसएसएलएनटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा : मॉक पोल करना महत्वपूर्ण है. इसे ठीक से करना सभी सीख लें. मॉक पोल डाटा को डिलिट करना ना भूलें. मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने एक प्रशिक्षणार्थी को ही बुलाकर कहा कि आपने एक प्रशिक्षण पहले प्राप्त कर लिया है, आज आप ही मॉक पोल करने का प्रशिक्षण दें. प्रशिक्षणार्थी ने एक फ्लो चार्ट के माध्यम से पूरी मतदान प्रक्रिया को समझाया. इवीएम में संभावित त्रुटियों को बताया और उसके समाधान भी बताये. अन्य मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा स्वयं विभिन्न कमरों में जाकर मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझाया. केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार व उमेश लाल सहित कुमार वंदन, सुभाष, आलोक तिवारी, मदन महतो, बृजभूषण पांडेय, पुष्कर झा, ब्रज किशोर चौबे, महफूज आलम, अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.