19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी में ही पत्राचार करना हमारा दायित्व : डीपी

बीसीसीएल में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

वरीय संवाददाता, धनबाद,

केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहयोग से सोमवार को जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के कल्याण भवन में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहले दिन उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम संपूर्ण पत्राचार हिंदी में ही करें. हिंदी में कार्यालयीन कार्य बढ़ाने के लिए कंपनी में प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गत वर्ष लगभग 70 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं महाप्रबंधक (राजभाषा) विद्युत साहा ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन में अनुवाद की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. हमारे कार्यों में अंग्रेजी का प्रयोग हो रहा है. ऐसे में किए गए कार्य को हिंदी में बदलने में अनुवाद की भूमिका अहम है. इसे ध्यान में रख यह अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में संकाय के रूप में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो से दो शिक्षक जगत सिंह रुहेला व कुसुम शर्मा झा को आमंत्रित किया गया था. दोनों ही संकाय सदस्य कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को पांच दिनों तक अनुवाद के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण देंगे. संचालन प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एमके पांडे ने किया. मौके पर महाप्रबंधक (एचआरडी) सतीश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें