व्यवसायियों के लाखों रुपये के गुड़ और मटर हो गये खराब
15 दिन बंद रहने के कारण गुलजार हुई बरवाअड्डा बाजार समिति मंडी
सब हैड :
चेंबर ने उठाये सवाल-अब तक हैंडओवर नहीं किये गोदाम
-गोदाम खाली नहीं होने से परिसर में खड़े हैं दर्जनों ट्रक
-ट्रांसपोर्टरों को देना पड़ रहा है डेमरेजफोटो
मुख्य संवाददाता, धनबादलाेकसभा चुनाव के चलते 15 दिनों बाद गुरुवार को बरवाअड्डा बाजार समिति मंडी गुलजार हुई. लंबे समय बाद प्रतिष्ठान खुलने से लाखों रुपये के गुड़ और मटर खराब हो गये हैं. बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लगातार दुकानें बंद रहने के कारण लाखों के गुड़ व मटर खराब हो गये हैं. कहा कि 15 दिनों का दुकान व गोदामों का किराया और बैंक का ब्याज सरकार को माफ करना चाहिए. चुनाव के लिए सात गोदाम व 18 दुकानें ली गयी थीं. गोदाम से इवीएम तो हटा ली गयी हैं, लेकिन अब तक गोदाम हैंडओवर नहीं किया गया है. इस कारण सामान लदे ट्रक परिसर में खड़े हैं. ट्रांसपोर्टरों को लाखों का डेमरेज देना पड़ रहा है. वहीं पांड्रा बाजार समिति, चास बाजार समिति में इवीएम रखी गयी थी. वहां इवीएम डिस्पैच के लिए दो दिन व मतगणना के लिए दो दिन बंद रखा गया था, जबकि धनबाद में 15 दिनों तक बाजार समिति बंद की गयी. अध्यक्ष ने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी चुनाव में स्ट्रांग रूम दूसरी जगह बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है