जगजीवन नगर स्पोर्टिंग क्लब ने पैंथर क्लब को 45 रन से हराया
डीसीए सुपर डिवीजन लीग मैच
धनबाद.
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन लीग मैच शुक्रवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में जगजीवन नगर स्पोर्टिंग क्लब और पैंथर क्लब के बीच खेला गया. इसमें जगजीवन नगर ने पैंथर क्लब को 45 रनों से हरा दिया.पांच विकेट गिरने के बाद संभली जगजीवन नगर की टीम :
जगजीवन नगर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन देखते ही देखते पांच विकेट गिर गये. लगा कि पूरी टीम 100 रन के अंदर सिमट जायेगी, लेकिन उसके बाद जगजीवन नगर के बल्लेबाज अमित कुमार राय और शैलेश कुमार ने पारी को संभाला. अमित ने 70 और शैलेश ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं मो. गनी ने भी 27 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 35.5 ओवर में 312 रन बनाकर आउट हो गयी. पैंथर क्लब के गेंदबाज चंदन शर्मा ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर क्लब की टीम 37.5 ओवर में 264 रन पर ऑल आउट हो गयी. पैंथर के बल्लेबाज नीरज कुमार ने शानदार 102 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में मो. गनी और मोहित ने चार-चार विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है